सोना की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

मुंबई- गुरुवार को सोना-चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना 644 रुपए सस्ता होकर 47,707 पर आ गया है। चांदी की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में भी चांदी 305 रुपए सस्ती होकर 66,997 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।  

पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तक सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। अभी सोना 47,707 रुपए पर आ गया है, यानी बीते 1 साल से भी कम समय में सोना 8,493 रुपए सस्ता हो गया है। चांदी की बात करें तो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 79,980 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई से 12,983 रुपए सस्ती हो गई है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के चमक फीकी पड़ी है। गुरुवार को सोना 1,797 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इसी महीने 15 जुलाई को सोना 1,830 डॉलर पर पहुंच गया था। अभी सोने में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन निवेशकों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आने वाले दिनों में सोने की चमक बढ़ सकती है। ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए ये सोने में निवेश करने का सही समय हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *