एयरटेल और वोडाफोन की तुलना में जियो का प्लान है 30 पर्सेंट सस्ता  

मुंबई- प्रीपेड मोबाइल मार्केट में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो अब पोस्टपेड में भी अपना दबदबा कायम करने की तैयारी में है। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक ठोस योजना बनाई है। अभी पोस्टपेड मोबाइल मार्केट पर सुनील मित्तल की भारती एयरटेल का दबदबा है। लेकिन जल्दी ही यह स्थिति बदल सकती है।  

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने दो नए पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च किए हैं। इसकी कीमत 399 रुपये और 99 रुपये से शुरू हो रही है। इससे आने वाले दिनों में पोस्टपेड मोबाइल मार्केट में जियो की स्थिति मजबूत हो सकती है। 

जियो का नया प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले 30 फीसदी सस्ता है। कंपनी ने ऐसे वक्त यह प्लान लॉन्च किया है जब टेलिकॉम सेक्टर दबाव में है और इनवेस्टर्स टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि रिलायंस के इस कदम से टैरिफ में बढ़ोतरी में देरी हो सकती है और इससे एयरटेल के निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है। भारती एयरटेल का शेयर पिछले तीन महीने में आठ फीसदी गिरा है।  

कोटक के एनालिस्ट आदित्य बंसल और अनिल शर्मा ने कहा कि जियो प्रीपेड जैसी सफलता पोस्टपेड में नहीं दोहरा पा रही है। लेकिन नया फैमिली पोस्टपेड प्लान काफी आकर्षक है और इससे प्रीपेड मोबाइल की दुनिया में प्राइस कंप्टीशन शुरू हो सकता है। कुछ दिन पहले भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा था कि इस साल के मध्य में टैरिफ में बढ़ोतरी की जा सकती है। उनका कहना था कि एयरटेल की बैलेंस शीट को मजबूत बनाने के लिए इसमें काफी पूंजी लगाई गई है लेकिन इस इंडस्ट्री में कैपिटल पर रिटर्न बहुत कम है। इसे बदलने की जरूरत है। 

हालांकि एनालिस्ट्स का कहना है कि जियो प्रीपेड डेटा सेगमेंट में टैरिफ में ज्यादा आक्रामक रुख नहीं दिखाएगी क्योंकि वहां वह मार्केट लीडर है। कोटक ने रिलायंस के शेयर को 3000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। बुधवार को यह 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 2236.85 रुपये पर बंद हुआ। कोटक ने एयरटेल को 875 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। दिलचस्प बात है कि अधिकांश ब्रोकर्स ने एयरटेल को बाय रेटिंग दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *