श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार स्टॉफ को जमकर पीटा
मुंबई- श्रीनगर एयरपोर्ट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शक्स दो-चार लोगों को मारता दिख रहा है. खबर है कि मारने वाला कोई और नहीं बल्कि सेना का अफसर है. दरअसल, केबिन में ले जाने वाले बैग के मानक वजन से ज्यादा समान पर एयरलाइन के कर्मचारी और सेना के अफसर के बीच ये झड़प हुई।
यह घटना स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली उड़ान SG-386 में सवार होने के दौरान हुई। अधिकारी, जिनकी पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में हुई है और जो वर्तमान में गुलमर्ग के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात हैं. उन्होंने कथित तौर पर एयरलाइन कर्मियों पर तब हमला किया जब उन्होंने उन्हें केबिन सीमा से अधिक सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क लगने की बात बताई।
स्पाइसजेट ने बताया कि झड़प के दौरान चार कर्मचारियों पर शारीरिक हमला किया गया। एक कर्मचारी बेहोश हो गया, जबकि अन्य को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में चोट सहित गंभीर चोटें आईं। 26 जुलाई, 2025 को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 (श्रीनगर से दिल्ली) के बोर्डिंग गेट पर सेना के अफसर ने चार कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया। दरअसल, उनके पास दो बैग थे और उनका वजन 16 किलोग्राम, जो कि (7 किलोग्राम की सीमा से दोगुना) था,. उनको एक्स्ट्रा वजन के लिए पैसे चुकाने के लिए कहा गया तो वह लेकर बोर्डिंग किए बिना ही फ्लाइट में घुसने की कोशिश करने लगे। सीआईएसएफ अधिकारी ने उसे वापस गेट पर लाया।
वापस गेट पर आते ही अफसर और आक्रामक हो गया। उन्होंने चार ग्राउंड स्टाफ सदस्यों पर मुक्कों, लातों और स्टैंड से हमला कर दिया। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी और जबड़े में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया, लेकिन वह हमला करते रहे। दूसरे कर्मचारी को जबड़े पर जोरदार लात लगने से नाक और मुंह से खून बहने लगा। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वे इलाज के लिए भर्ती हैं।

