तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने 15 साल बड़े, 115 करोड़ के आसामी से की शादी
मुंबई- तृणमूल कांग्रेस की नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के नेता और पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। दोनों नेताओं ने जर्मनी में शादी रचाई है। चार बार के सांसद पिनाकी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में दिए गए हलफनामे के मुताबिक वह ओडिशा के सबसे अमीर उम्मीदवार थे।
उन्होंने बीजेपी के संबित पात्रा को हराकर चुनाव जीता था और उन्हें लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया गया था। लेकिन 2024 में पार्टी ने उन्हें इस सीट से टिकट नहीं दिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेने वाले मिश्रा पहली बार 1996 में पुरी से सांसद चुने गए थे। उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में भी इस सीट से चुनाव जीता।
2019 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 117.47 करोड़ रुपये थी। इसमें से चल संपत्ति 89.87 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 27.60 करोड़ रुपये थी। मिश्रा से शादी करने वाली महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार महुआ मोइत्रा की कुल संपत्ति 3.5 करोड़ रुपये थी और उन पर कोई कर्ज नहीं था।

