तीन प्लास्टिक कंपनियों के शेयरों को खरीदने की सलाह, 40 प्रतिशत मिलेगा फायदा
मुंबई- ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने तीन प्लास्टिक पाइप कंपनियों सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड और प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड पर कवरेज शुरू की है। इन सभी को खरीदने की सलाह दी गई है।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, भारतीय प्लास्टिक पाइप उद्योग ने बीते दशक में काफी प्रगति की है। यह इंडस्ट्री 10% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ते हुए वित्त वर्ष 2024 में 54,100 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गई है।
ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच पाइप इंडस्ट्री 14% की CAGR से बढ़ेगी और इसका आकार 80,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस ग्रोथ को हाउसिंग, सिंचाई, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसे सेक्टर्स से मजबूत डिमांड मिलेगी। इसके अलावा, रिप्लेसमेंट डिमांड भी एक अहम ग्रोथ ड्राइवर साबित होगी।
मोतीलाल ओसवाल ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर खरीदने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, यह शेयर 5,400 रुपये तक जा सकता है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 22 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को बीएसई पर 4,412 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-2028 में सुप्रीम इंडस्ट्रीज का राजस्व, ब्याज कर मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (EBITDA) और टैक्स के बाद समायोजित लाभ (PAT) क्रमशः 14%, 20% और 23% की CAGR रह सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने एस्ट्रल लिमिटेड इंडस्ट्रीज को खरीदने की सलाह दी है और उम्मीद है कि यह शेयर 1,800 रुपये तक जा सकता है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1,505.4 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने प्रिंस पाइप्स को भी खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 500 रुपये तक जा सकता है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 46 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर 343 रुपये के भाव पर बंद हुए।