देश में 2027 तक बढ़कर 17 अरब डॉलर से ज्यादा होगा घरेलू एआई बाजार

मुंबई- भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बाजार 2027 तक 17 अरब डॉलर से अधिक तक बढ़ने की उम्मीद है। यह वर्तमान आकार 5 अरब डॉलर से तीन गुना अधिक है। एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी में बढ़ते निवेश, समृद्ध डिजिटल इकोसिस्टम और मजबूत कुशल पेशेवरों से इस क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो रही है।

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक, विश्व की एआई प्रतिभा में देश का योगदान 16 प्रतिशत है। इस आधार पर भारत केवल अमेरिका से पीछे है। भारत में 600,000 से अधिक एआई पेशेवर हैं। 70 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। पिछले तीन वर्षों में 2,000 से अधिक एआई स्टार्टअप बने हैं। इससे यह वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती एआई अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।

इंटरनेट यूजर्स के बड़े आधार और स्मार्टफोन उपयोग के साथ भारत भारी मात्रा में डेटा उत्पन्न करता है, जो एआई मॉडलों के प्रशिक्षण को बढ़ाने में मदद करता है। भारत 2025 में 45 नए डाटा सेंटर जोड़ने वाला है, जिससे 152 सेंटरों के मौजूदा नेटवर्क में 1,015 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता जुड़ जाएगी। सरकार की इंडिया एआई पहल 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के फंड के साथ राष्ट्रीय एआई कंप्यूट अवसंरचना स्थापित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *