स्मार्टफोन और कंप्यूटर हो सकते हैं महंगे, अमेरिकी टैरिफ का दिखेगा असर
मुंबई- अमेरिका की मौजूदा ट्रंप सरकार ने टैरिफ का जो ‘मायाजाल’ बुना है, उसका कोई ओर-छोर नहीं दिख रहा। टैरिफ की चुनौतियों और चीन से छिड़ी उसकी ग्लोबल जंग के चलते स्मार्टफोन और कंप्यूटर (पीसी) महंगे हो सकते हैं। कंपनियां बढ़ी हुई लागत को उस कंज्यूमर पर डाल सकती है जो फोन-पीसी खरीदने दुकान पर जाता है।
कंपनियां जानती हैं कि कीमत बढ़ाने से डिमांड में कमी आ सकती है, पर उन्हें फिलहाल फिक्र नहीं है। यह जानकारी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के हवाले से दी गई है। स्मार्टफोन्स के मामले में ऐपल और उसके सप्लायर अभी भी चीन पर कई कॉम्पोनेंट्स के लिए बहुत निर्भर हैं। ऐपल ने अपनी असेंबलिंग चेन को भारत और वियतनाम में बढ़ाया है, लेकिन कई पार्ट्स अभी भी चीन से आते हैं, जिन पर अमेरिका तगड़ा टैरिफ लगाने की बात कह चुका है।
वो कंपनियां सबसे ज्यादा प्रभावित हैं जिनका प्रोडक्ट्स बनने में चीन का बड़ा रोल है और उनका प्रमुख मार्केट अमेरिका है। इसमें ऐपल का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है। ऐपल जैसी स्थिति कंप्यूटर बेचने वालीं डेल, एचपी और लेनोवो की बताई जा रही है। इस मामले में चीनी कंपनी शाओमी की स्थिति अलग है। उस पर कम असर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी मार्केट में कंपनी का सीधा दखल नहीं है। वह अपने प्रोसेसर ताइवान में बनाती है और अमेरिका की तरह से चीन की तरफ से लगने वाले टैरिफ से वह प्रभावित नहीं होगी।
ऐपल अपनी अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के दाम बढ़ा सकती है। ऐपल ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल को भारत में 1 लाख 64 हजार 900 रुपये में लाया जा सकता है। यह कीमत पाकिस्तान में साढ़े 5 लाख रुपये के करीब पहुंच जाएगी। आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल की कीमत पाकिस्तान में 3 लाख 70 हजार रुपये के करीब है। भारत में इसके दाम कम हैं।