रेपो दर में कमी से झूमा बाजार, सेंसेक्स 747 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 पार

मुंबई- आरबीआई के रेपो दर में भारी कटौती के फैसले के बाद बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में तेजी से शेयर बाजार भी झूम उठा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंकों की तेजी के साथ 82,188.99 पर बंद हुआ। दिन में यह 858 अंक तक बढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 252.15 अंक बढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के कुल 30 शेयरों में से 28 तेजी में और दो गिरावट में बंद हुआ। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व इटरनल रहे। गिरने वालों में केवल सनफार्मा और एयरटेल रहे। बीएसई के 4,156 शेयरों में कारोबार। 2,194 तेजी में और 1,832 गिरावट में रहे।

बाजार की तेजी से पूंजी 3.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बृहस्पतिवार को यह 447.50 लाख करोड़ रुपये थी जो शुक्रवार को बढ़कर 451.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। विदेशी निवेशकों ने 1,009.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रियल्टी, वित्तीय और ऑटो जैसे ब्याज दर संवेदनशील क्षेत्र सबसे ज्यादा बढ़े। रियल्टी में 4.74 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 1.79 प्रतिशत, मेटल में 1.56 प्रतिशत, ऑटो में 1.50 और बैंकेक्स में 1.25 प्रतिशत की तेजी आई। साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 737.98 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़ा और निफ्टी 252.35 अंक या एक फीसदी उछलकर बंद हुआ।

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ओर से की गई खरीदारी के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, इस साल अब तक चांदी की कीमतें 17,400 रुपये प्रति किलोग्राम या 19.4 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *