इंडसइंड बैंक में म्यूचुअल फंडों का फंसा 20,000 करोड़ रुपये, 1.6 करोड़ शेयर बेचे

मुंबई- इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव खातों में गड़बड़ी का मामला सामने आने से पहले ही म्यूचुअल फंड हाउसों ने बैंक के 1.6 करोड़ शेयर बेच दिए थे। फंड हाउसों के पास कुल 20.7 करोड़ शेयर फरवरी में थे। इनका बाजार मूल्य 28 फरवरी तक 19,884 करोड़ रुपये था। जनवरी में 22.3 करोड़ शेयर थे।

कुछ ब्रोकरेज हाउसों ने मामला सामना आने से पहले ही बैंक के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया था। यह स्टॉक म्यूचुअल फंड उद्योग में सबसे ज्यादा कटौती वाले स्टॉक में से एक था। क्वांट म्यूचुअल फंड ने जिन तीन शेयरों को हाल में खरीदा था, उसमें से एक इंडसइंड बैंक भी था। इसने फरवरी में 300 करोड़ रुपये के 30.77 लाख शेयर खरीदे थे।

कोटक म्यूचुअल फंड ने फरवरी में 509 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बंधन म्यूचुअल फंड के पास 900 करोड़ रुपये के 93.47 लाख शेयर थे और यह फंड हाउस की शीर्ष 10 होल्डिंग्स में से एक था। पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने फरवरी में 29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

28 फरवरी तक इंडसइंड बैंक में करीब 35 फंड हाउसों की 360 स्कीमों का निवेश था। पांच फंड हाउस 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश था। एसबीआई ने इस बैंक के शेयरों में 3,047 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 2,773 करोड़, यूटीआई ने 2,447 करोड़ और निप्पॉन ने 2,121 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

19 फंड हाउसों का बैंक में 100 करोड़ से कम निवेश है। सबसे कम 360 वन और टॉरस फंड हाउस का निवेश है जो 48 लाख और 29 लाख रुपये है। बैंक का शेयर मंगलवार को 27 फीसदी गिरने के बाद बुधवार को 4.38 फीसदी तेजी के साथ 684.70 रुपये पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *