66 कंपनियां आईपीओ लाने के लिए तैयार, एलजी जुटाएगी 15,000 करोड़

मुंबई- भारत के प्राथमिक बाजार में इस साल अब तक 8 बड़ी कंपनियों के IPO लॉन्च हो चुके हैं, जिनसे लगभग ₹6,275 करोड़ जुटाए गए हैं। लेकिन इसके साथ ही 2025 में अभी और कई IPOs आने वाले है जिसके चलते बाजार में अच्छी गतिविधि बनी रहने की उम्मीद है।

अब तक 66 कंपनियों ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए आवेदन किया है। इनमें कई कंपनियां ऐसी हैं, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। इन तमाम कंपनियों में सबसे ज्यादा चर्चा हीरो फिनकॉर्प और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO को लेकर हो रही है। हीरो फिनकॉर्प ₹3,668.13 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जबकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO ₹15,237 करोड़ का हो सकता है।

कई कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज और SEBI की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। जिन कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज की मंजूरी का इंतजार है, उनमें चार कंपनियां ऐसी हैं, जो स्टॉक एक्सचेंज से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल का इंतजार कर रही हैं। इनमें बेलराइज इंडस्ट्रीज़, ब्लू स्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नीलसॉफ्ट शामिल हैं।

42 कंपनियों ने SEBI को अपने ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट (DOD) जमा किए हैं, जिनकी अभी समीक्षा की जा रही है। इनमें प्रमुख नाम हीरो फिनकॉर्प, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और केंट आरओ सिस्टम्स हैं।19 कंपनियों ने अपने ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट SEBI को जमा किए हैं, लेकिन अब वे SEBI की ओर से अतिरिक्त जानकारी मांगने का इंतजार कर रही हैं। इनमें विक्रम सोलर, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एजिस वोपाक टर्मिनल्स, स्टार एग्रीवेयरहाउसिंग एंड कोलैटरल मैनेजमेंट, आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *