आईपीओ की मची है धूम, जानिए कौन से भाव पर और कब खुलेगा कौन सा आईपीओ
मुंबई- प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की धूम है। अगले हफ्ते 5 IPO लॉन्च होंगे, जबकि 2021 में अब तक 11 IPO लॉन्च हो चुके हैं। 12 मार्च को अनुपम रसायन का IPO खुला है। बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट के चलते जनवरी और फरवरी के दौरान 11 कंपनियों ने सेबी के पास DRHP फाइल किया है।
16 मार्च को खुलेगा कल्याण ज्वैलर्स का इश्यू
कल्याण ज्वैलर्स का IPO 16 मार्च को खुलेगा। इसके जरिए कंपनी 1,175 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने 86-87 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। यह 18 मार्च तक खुला रहेगा। इश्यू में 800 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स 375 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी करेंगे। OFS में 125 करोड़ रुपए के शेयर प्रमोटर्स टीएस कल्याणरमन और 250 करोड़ रुपए के शेयर हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के होंगे।
नजारा टेक ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड तय किया, 17 मार्च को खुलेगा
गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी का इनीशीयल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 17 मार्च से खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 1,100-1,101 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इश्यू से 582 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल को मैनेजर नियुक्त किया है।
नजारा टेक्नोलॉजी देश की टॉप स्पोर्ट्स मीडिया और गेमिंग कंपनियों में शुमार है। इसमें राकेश झुनझुनवाला के साथ-साथ प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट, IIFL स्पेशल अपॉर्च्युनिटी फंड और टर्टल इंटरटेनमेंट का निवेश भी है। कंपनी का कारोबार दुनिया के 60 देशों में फैला हुआ है, जिसमें भारत सहित अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और लैटिन अमेरिका के देश शामिल है। वित्त वर्ष 2019 में नजारा टेक्नोलिजी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 183 करोड़ रुपए रहा था। 2018 में यह 180 करोड़ रुपए रहा था।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का इश्यू 17 मार्च से 19 मार्च के दौरान खुलेगा। बैंक IPO के जरिए 582 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका प्राइस बैंड 303-305 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। बैंक IPO के तहत 1.159 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 84 लाख के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी करेगी।
बैंक के मौजूदा निवेशकों में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन, गाजा कैपिटल , DWM (इंटरनेशनल) मॉरिशस, IDFC फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और पोलारीस बनयान होल्डिंग हैं, जो अपनी हिस्सेदारी पब्लिक इश्यू में बेच रहे हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्री-IPO प्लेटमेंट में 150 करोड़ जुटा चुकी है। प्री-IPO प्लेसमेंट में कंपनी इश्यू जारी करके पैसा जुटाती है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO लाने वाली चौथी NBFC कंपनी होगी। इससे पहले AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO लेकर आ चुके हैं, जबकि ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक भी पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है। यह अगले फिस्कल ईयर में आ सकता है। इसके अलावा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी इश्यू जारी करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP फाइल किया है।