वाराणसी के स्मॉल फाइनेंस बैंक उत्कर्ष स्मॉल का आईपीओ 12 से खुलेगा
मुंबई- वाराणसी की स्मॉल फाइनैंस बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस बैंक का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते खुलने वाला है। 500 करोड़ रुपये का यह IPO 12 जुलाई को खुलेगा और 14 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 11 जुलाई को खुलेगा।
IPO की सफलता के बाद 19 जुलाई को शेयरों का आवंटन किया जाएगा। एलॉटमेंट पूरा होने के बाद गुरुवार यानी 20 जुलाई को शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में शेयरों को क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके बाद सोमववार, 24 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की एंट्री हो जाएगी और ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस बैंक का IPO पूरी तरह से 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। बता दें कि हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इसके तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे और इसकी बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत की जाएगी। जिसका मतलब यह है कि SFB के शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।
बैंक टियर 1 कैपिटल बेस को बेहतर बनाने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए इश्यू की आय का उपयोग करेगा। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, बैंक का टियर-1 कैपिटल बेस 1,844.82 करोड़ रुपये या 18.25 प्रतिशत था। उत्कर्ष फफाइनैंसस बैंक ने पहले 1,350 करोड़ रुपये जुटाने के लिए जुलाई 2021 में एक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। जिसके तहत अगर नए शेयर जारी होते तो 750 करोड़ रुपये के एक नए इश्यू जारी होते और इसके मालिक उत्कर्ष कोर इन्वेस्ट बिक्री 600 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के तहत करते।
लेकिन इसके बाद, बैंक ने अगस्त 2022 में सेबी के साथ IPO के लिए नया ड्रॉफ्ट फाइल किया और इश्यू साइज को 63 फीसदी कम कर दिया। बैंक का अब IPO के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना 2016 में हुई थी, और इसकी शुरुआत 2017 में हुई। इसमें करीब सभी तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा ग्राहकों को मिलती है। यहां सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, करेंट अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजि और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और लॉकर फैसिलिटी जैसी सुविधाएं ग्राहकों को मिलती हैं।
मार्च 2023 तक, इसका ऑपरेशन 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है। बैंक के टोटल 830 बैंकिंग ऑउटलेट्स हैं और इसने 15,424 लोगों को रोजगार दिया है। इस समय तक बैंक के पास कुल ग्राहकों की संख्या 35.9 लाख है, जिनमें से ज्यादातर ग्राहक बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में रहते हैं। यानी इस बैंक का वर्चस्व ज्यादातर उत्तर भारत के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में है। बैंक पर मालिकाना हक की बात करें तो बैंक का एकमात्र प्रमोटर उत्कर्ष कोरइन्वेस्ट लिमिटेड है, जिसे पहले उत्कर्ष माइक्रो फाइनैंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस का पोर्टफोलियो वित्तीय वर्ष 2019 से वित्तीय वर्ष 2023 तक 6000 करोड़ रुपये से अधिक है। अगर दूसरी स्मॉल फाइनैंस बैंकों को भी शामिल कर लिया जाए और उनके बीच सकल लोन पोर्टफोलियो की तुलना की जाए तो उत्कर्ष स्माल फॉइनैंस बैंक की तीसरी सबसे बड़ी वृद्धि दर है। बैंक का टोटल डिपॉजिट भी 10074.18 करोड़ रुपये से से बढ़कर 13710.14 करोड़ रुपये हो गया है।