अगले महीने से क्रिकेट का विश्वकप, इतना करोड़ मिलेगी रकम टीमों को
मुंबई-आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। अगले महीने की 5 तारीख से आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप के 13वें एडीशन का बिगुल बज जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों ने भारत आना भी शुरू कर दिया है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है। वर्ल्ड कप में दुनिया की टॉप 10 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बार के विश्व कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के ऐलान से एक बात तो पक्की है कि जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। भारतीय मुद्रा में कैलकुलेट करें तो यह राशि करीब 33 करोड़ रुपये बनती है।
रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि हारने वाली सेमीफाइनलिस्ट टीमों को कुल एक करोड़ डॉलर के टोटल प्राइज पॉट में से 800,000 डॉलर मिलेंगे। 48 मैचों का यह आयोजन 5 अक्टूबर से 10 स्थानों पर खेला जाएगा।
अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप में टूर्नामेंट का हर मैच जीतने पर भी प्राइस दिया जाएगा। टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में कम से कम एक बार एक-दूसरे से खेलेंगी और इसमें से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप चरण में हर एक मैच जीतने वाली टीम को 40,000 डॉलर (करीब 33.20 लाख) मिलेंगे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करने पाने वाली छह टीमों को 100,000 डॉलर का प्राइस मिलेगा।