डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर का आईपीओ 20 जनवरी से, 382 से 402 रुपये भाव
मुंबई- डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खुलेगा। कंपनी इसके जरिये 3,027 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 300 करोड़ रुपये के 74,62,686 फ्रेश शेयर इश्यू होंगे। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹2,727 करोड़ के 6,78,42,284 शेयर बेच रहे हैं।
इस आईपीओ का मूल्य 382 से 402 रुपये तय किया गया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 35 शेयर्स के लिए 14,070 रुपये लगा सकते हैं। अधिकतम 14 लॉट यानी 490 शेयर के लिए 1,96,980 रुपये लगाने होंगे।
कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। 2010 में स्थापित हुई डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और अन्य सर्जरी जैसी आईकेयर सर्विसेज देती है। यह चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस और आईकेयर से जुड़े फार्मा प्रोडक्ट्स भी बेचती है।

