होनासा कंज्यूमर आईपीओ से शिल्पा शेट्टी कमाएंगी 15 करोड़, 324 रुपये भाव 

मुंबई- पॉपुलर ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर अपना आईपीओ लॉन्च करने को तैयार है। मामाअर्थ के इस आईपीओ में प्राइस बैंड 308 रुपये से 324 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। होनासा कंज्यूमर का यह आईपीओ 30 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा। 

रिटेल ग्राहक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच आईपीओ में बोली लगा सकेंगे। आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 7 नवंबर को होगा। निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 9 नवंबर को क्रेडिट हो सकते हैं। इसके अलावा शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग 10 नवंबर 2023 को होने की संभावना है। 

मामाअर्थ के इस आईपीओ से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को 15.65 करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है। आइए जानते हैं कैसे। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मामाअर्थ में प्रमोटर है। शिल्पा शेट्टी कंपनी के उन प्रमोटर्स में शामिल हैं, जो आईपीओ में अपने शेयर ऑफलोड करेंगे। यानी आईपीओ में कुछ शेयर बिक्री के लिए रखेंगे।  

जानकारी के अनुसार, शिल्पा शेट्टी आने वाले आईपीओ में कंपनी के 5,54,700 शेयर बिक्री के लिए रखेंगी। ये शेयर उन्होंने 41.86 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे थे। इस तरह इन शेयरों में उनका कुल निवेश करीब 2.32 करोड़ रुपये है। 

मामाअर्थ के आईपीओ में प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अगर हम अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें, तो शिल्पा शेट्टी द्वारा ऑफर किये जाने वाले शेयर 324 रुपये में बिकेंगे। इस तरह शेट्टी के 5,54,700 शेयरों की कुल कीमत 17,97,22,800 रुपये आती है। इसमें से निवेश की गई राशि निकाल दें, तो शिल्पा शेट्टी को 15.65 करोड़ रुपये का फायदा होगा। 

ग्रे मार्केट में होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का शेयर प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। साल 2016 में मामाअर्थ की शुरुआत कपल वरुण अलघ और गजल अलघ ने की थी। एक आइडिया के साथ बहुत ही छोटे स्तर पर शुरुआत हुई थी। लेकिन सिर्फ छह साल में ही ये कंपनी साल 2022 में एक यूनिकॉर्न बन गई।  

कंपनी के को-फाउंडर वरुण अलघ बताया था कि शुरुआती दौर में मुंबई में सिर्फ 25 बेबी किट का ऑर्डर मिलने से ही हम उत्साहित हो गए थे। अब देश के 500 से ज्यादा शहरों में कंपनी के प्रोडक्ट पहुंच रहे हैं। कंपनी का सालाना रेवेन्यू करीब 1,000 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *