टाटा टेक का आईपीओ 22 नवंबर से, 475 से 500 रुपये तय हुआ है मूल्य

मुंबई- लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद, टाटा ग्रुप प्राइमरी मार्केट में अपना आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी 22 नवंबर को ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में अपना सार्वजनिक निर्गम जारी करने की योजना बना रही है। बता दें कि वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सफल लॉन्च के बाद यह टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ होग। 

टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ऊपरी भाव पर टाटा मोटर्स की शाखा के आईपीओ का आकार 3,042.5 करोड़ रुपये होगा, जबकि कंपनी की वैल्यू 20,283 करोड़ रुपये होगा। न्यूनतम 30 शेयरों के लिए निवेशकों को आवेदन करना होगा। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइस बैंड गैर-सूचीबद्ध बाजार में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत से लगभग 47 फीसदी कम है, जहां स्टॉक वर्तमान में 950 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 22 नवंबर, 2023 को खुलेगा। कंपनी इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है।  

कंपनी ने कहा कि उसके आईपीओ में 60.9 मिलियन शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल होगा, जो इसकी भुगतान की गई पूंजी का 15% प्रतिनिधित्व करेगा। यह इसके ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में दर्शाए गए 23.6% से कम है। टाटा मोटर्स 11.4% हिस्सेदारी बेचेगी, जबकि निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4% हिस्सेदारी बेचेगी, और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I 1.2% शेयरहोल्डिंग का निपटान करेगा। आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा। 

गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के आकार में एक तिहाई से अधिक की कटौती की है। जब कंपनी ने मार्च में बाजार नियामक सेबी के पास अपना ड्राफ्ट RHP दाखिल किया था, तो उसका इरादा 95.71 मिलियन शेयर या 23.6 फीसदी इक्विटी बेचने का था। उस समय, टाटा मोटर्स की आईपीओ में 81.33 मिलियन शेयर बेचने की योजना थी।  

टाटा टेक्नोलॉजीज की कुल संपत्ति मार्च, 2021 के अंत में 2,142.5 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर 2023 के अंत में 2,853.13 करोड़ रुपये हो गई है। कर के बाद इसका लाभ मार्च 2023 में बढ़कर 624 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2021 के अंत में यह 239 करोड़ रुपये था। हालांकि, सितंबर 2023 के अंत में मुनाफा गिरकर 352 करोड़ रुपये हो गया। टाटा ग्रुप करीब 19 साल बाद कोई IPO लेकर आ रहा है। इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO आया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *