सब्जियों के दाम घटने से खुदरा महंगाई में गिरावट, पांच फीसदी की उम्मीद
मुंबई- खुदरा महंगाई की दर दिसंबर में घटकर पांच फीसदी पर आ सकती है। नवंबर में यह 5.5 फीसदी रही थी। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख सब्जियों जैसे टमाटर, प्याज और आलू के दाम घटने का असर दिसंबर की महंगाई दर में दिखेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में सब्जियों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है। पहले पांच दिनों में इनकी कीमतें 9.8 फीसदी से लेकर 22.7 फीसदी तक घटी हैं। मंडी में आवक बढ़ने से आने वाले समय में भी कीमतें घटने की उम्मीद बनी हुई हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक कारक भी अच्छे दिख रहे हैं। खाद्य तेल की कीमतों में स्थिरता से कुछ सुधार देखने को मिल सकता है। घरेलू स्तर पर बेहतर आपूर्ति से अनाज और दालों की महंगाई नियंत्रण में रहने की उम्मीद है। हालांकि, रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि घरेलू मुद्रा में आ रही गिरावट से मुद्रास्फीति दबाव उत्पन्न हो सकता है, जिससे आयातित महंगाई बढ़ सकती है।
रिपोर्ट ने खाद्य कीमतों में स्थिरता और वैश्विक कमोडिटी रुझानों के साथ कहा गया है कि रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव जैसे बाहरी कारकों की निगरानी करने की जरूरत है, जो मुद्रास्फीति के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं।