यह बैंक एफडी पर अब दे रहा है 9.60 फीसदी तक का सर्वाधिक ब्याज
मुंबई- देश में ज्यादातर लोग अपने पैसों को एफडी (एफडी) में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी (एफडी) निवेश का पुराना और परंपरागत तरीका है। पिछले महीनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट बढ़ाई गई हैं। इसके साथ ही बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं।
अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हाल ही में ब्याज दरों में इजाफा किया है। यह बैंक एफडी (FD) पर 9.6 फीसदी तक का शानदार ब्याज दे रहा है। इतने रिटर्न से कुछ ही सालों में आपका पैसा ढाई गुना हो सकता है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक दरों की पेशकश कर रहा है। यह बैंक सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 9.6 फीसदी रिटर्न दे रहा है। 5 साल की एफडी पर सामान्य नागरिक 9.10 फीसदी ब्याज पा सकते हैं। अगर 5 साल के लिए कोई सीनियर सिटीजन सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराता है तो 9.6 फीसदी रिटर्न के हिसाब से उसे मैच्योरिटी पर 1,60,694 रुपये मिलेंगे। अगर इन रुपयों को फिर से 5 साल के लिए एफडी में जमा कर दिया जाए तो 9.6 फीसदी रिटर्न के हिसाब से यह रकम करीब 2.58 लाख रुपये हो जाएगी।