एक्सिस सिक्योरिटीज की सलाह, इन शेयरों में खरीदी पर मिलेगा भारी फायदा

मुंबई- भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि घरेलू मोर्चे पर मार्केट की नजर आगामी केंद्रीय बजट 2025 और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर टिकी हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में आरबीआई की तरफ ब्याज दरों में दो बार कटौती की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ के सबसे अच्छे स्थान पर खड़े होने के साथ अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था की बीच स्थिर बनी हुई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर में वृद्धि से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिली है। इससे बाजार अगले दो-तीन साल में आराम डबल डिजिट में रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरज ने गठबंधन सरकार में स्थिरता, अन्य इमर्जिंग मार्केटस की तुलना में घरेलू जीडीपी में तेज ग्रोथ, अच्छा मानसून, स्थिर तेल की कीमतें और अगले एक वर्ष में ब्याज दरों में एक बार कटौती का अनुमान जताया है। वहीं, बेस केस में निफ्टी के दिसंबर, 2025 तक 26,100 पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।

ब्रोकरेज फर्म ने शेयर बाजार में तेजी के मामले में निफ्टी (Nifty50) के साल 2025 के अन्य तक 28,700 पर पहुंचने की संभावना जताई है। गिरावट आती है तो निफ्टी 23,500 के आस पास रह सकता है। ब्रोकरेज ने कहा हम मानते हैं कि ट्रम्प सरकार में नीतिगत बदलाव की संभावना के कारण बाजार एवरेज से अधिक वैल्यूएशन पर कारोबार करेगा। इसके अलावा महंगाई बाजार के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है।

जिन 16 शेयरों को खरीदने की सलाह दी गई है उमें आईसीआईसीआई बैंक में 19 पर्सेंट, एसबीआई में 34 पर्सेंट, वरुण बेवरेजेस में 11 पर्सेंट, एचडीएफसी बैंक में 18 पर्सेंट, एयरटेल में 18 पर्सेंट, चोलामंडलम में 30 पर्सेंट, एचसीएल टेक में 8 पर्सेंट, अरबिंदो फार्मा में 14 पर्सेंट, लूपिन में 10 पर्सेंट और डालमिया भारत में 16 पर्सेंट तक का फायदा मिल सकता है।

इसी तरह से प्रेस्टीज एस्टेट में 38 पर्सेंट, शैलेट होटल में 13 पर्सेंट, संसेरा इंजीनियरिंग में 25 पर्सेंट, ग्रेविटा में 36 पर्सेंट, जे कुमार इंफ्रा में 29 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद ब्रोकरेज हाउस ने जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *