किया ला रही है नई एसयूवी, 19 को होगी लान्च, इतनी है इसकी कीमत

मुंबई-साउथ कोरियाई ऑटोमेकर किआ (Kia) भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी सिरोस (Syros) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एसयूवी 19 दिसंबर को पेश की जाएगी। एसयूवी में दमदार इंजन विकल्पों के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।

किआ ने सिरोस का नाम और डिजाइन पहले ही टीजर्स के जरिए हाइलाइट किया है। अब, ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक और टीजर जारी किया गया है, जिसमें इसके कुछ नए डिजाइन डिटेल्स का खुलासा हुआ है। सिरोस के नए टीजर में इसका डिजाइन और साफ नजर आ रहा है। इसमें चौड़े व्हील आर्च और दरवाजों पर सिल्वर क्लैडिंग दी गई है, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। इसके अलावा, सिरोस में फ्लश-टाइप डोर हैंडल हैं, जो दरवाजों में अंदर की तरफ फिट होते हैं और इस्तेमाल के वक्त बाहर आते हैं।

किआ ने अब तक ऐसे डोर हैंडल सिर्फ अपने प्रीमियम और इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स, जैसे EV6 और EV9, में दिए थे। इसमें वर्टिकल 3-पॉड LED हेडलाइट्स, LED DRLs और L-आकार की LED टेल लाइट्स दी गई हैं।

किआ ने सिरोस के इंटीरियर से अभी पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन उम्मीद है कि इसका इंटीरियर सोनेट और सेल्टोस जैसा होगा। एक हालिया टीजर से पता चला है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें ड्यूल डिस्प्ले सेटअप, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हो सकते हैं।

किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लॉन्चिंग के बाद ही सही कीमत का जानकारी मिलेगी। किआ की इस नई एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। वहीं, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू को भी यह टक्कर दे सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *