चार दिन में प्याज के दाम 21 प्रतिशत के साथ पांच साल के टॉप पर, टमाटर 25 प्रतिशत महंगा

मुंबई- लंबे समय से रुला रही प्याज की कीमतें और ऊपर पहुंच गई हैं। चार दिनों में प्याज के दाम 21 प्रतिशत बढ़ गए हैं। देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में पुराने प्याज के थोक दाम 4 नवंबर को 47.70 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 7 नवंबर को 57.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। इससे खुदरा बाजार में यह 80 रुपये किलो हो गया है।

थोक बाजार में प्याज 5,400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है जो पांच साल का शीर्ष स्तर है। उधर, एक हफ्ते में टमाटर के दाम भी 25 फीसदी बढ़ गए हैं। इससे खुदरा महंगाई प्रभावित हो सकती है। अक्तूबर में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला नवंबर में भी जारी है। कारोबारियों के मुताबिक, खराब क्वालिटी वाली प्याज 65 से 70 रुपये में बिक रहा है।

विशेषज्ञों कहना है कि नवंबर के महंगाई आंकड़ों को प्याज और ज्यादा बढ़ा सकता है। इस महीने प्याज के साथ-साथ आलू और खाना पकाने के तेल की कीमतें भी ऊंची रहने की उम्मीद है। सितंबर में भारी बारिश के कारण बंपर खरीफ फसल की उम्मीदें बाधित हो गई हैं।

क्रिसिल के अनुसार, प्याज, टमाटर, आलू और खाना पकाने के तेल की ऊंची कीमतों के कारण अक्तूबर में शाकाहारी थाली की कीमत 20 प्रतिशत बढ़ गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, अक्तूबर का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) सितंबर में दर्ज 5.5 प्रतिशत से अधिक होने की संभावना है। इस बढ़ोतरी का कारण कुछ हद तक सब्जियों की बढ़ती कीमतें हैं।

टमाटर का भाव भी फिर बढ़ने लगा है। एक हफ्ते में यह 25 फीसदी उछल गया है। नाशिक के पिंपलगांव एपीएमसी में यह 25 फीसदी तेजी के साथ 26 रुपये प्रति किलो हो गया है। खुदरा बाजार में 35 रुपये किलो हो गया है। एक नवंबर को 20 रुपये किलो था। हालांकि, अक्तूबर में 50 रुपये की तुलना में यह अभी भी कम है। दिल्ली में दाम 48 रुपये किलो पहुंच गया है। मुंबई और बंगलूरू में 25 से 35 रुपये किलो है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *