ब्याज बढ़ा तो घर खरीदी पर हो सकता है असर, ज्यादा लोग बड़ा घर कर रहे पसंद
मुंबई- घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि अगर होम लोन पर ब्याज दर बढ़कर 9.5 फीसदी से ज्यादा होती है, तो घर खरीदने को लेकर उनका फैसला प्रभावित होगा। एनारॉक ने 5,218 लोगों से सर्वे के आधार पर कहा, लोग मध्यम और प्रीमियम सेगमेंट के मकान खरीदना चाहेंगे। ज्यादातर लोग तीन बीएचके (बेडरूम, हॉल, किचन) फ्लैट खरीदना चाहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 59 फीसदी लोग 45 लाख से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले मकान खरीदना चाहते हैं। 35 फीसदी 45 लाख से 90 लाख वाले मकान और 24 फीसदी लोग 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपये वाले मकान खरीदना चाहते हैं। ऊंची महंगाई ने 66 फीसदी लोगों की खर्च योग्य आमदनी को प्रभावित किया है।
98 प्रतिशत का मानना है कि होम लोन की ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी या ब्याज दर के 9.5 फीसदी से ऊपर जाने से घरों की बिक्री पर बहुत असर पड़ेगा। होम लोन पर इस समय औसत ब्याज दर 9.15 फीसदी है। पिछले डेढ़ साल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर में 2.5 फीसदी का इजाफा किया था। इससे होम लोन सहित अन्य कर्जों की ब्याज दरें ऊंची हो गई थीं।