जियो अगले साल ला सकती है सबसे बड़ा आईपीओ, 9.40 लाख करोड़ वैल्यूएशन
मुंबई- मुकेश अंबानी की दूरसंचार कारोबार वाली जियो अगले साल आईपीओ ला सकती है। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा निर्गम होगा। जेफरीज ने कंपनी का मूल्यांकन 9.40 लाख करोड़ रुपये आंका है। हालांकि, इसकी तारीख और आकार अभी तक तय नहीं हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2019 में कहा था कि वे जियो और रिटेल कारोबार को अगले पांच साल में शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराएंगे। इस आधार पर 2025 में दोनों कंपनियां सूचीबद्ध हो सकती हैं। हालांकि, रिलायंस रिटेल को कुछ समय के लिए और टाला जा सकता है।
अंबानी ने हाल में डिजिटल, खुदरा और दूरसंचार कारोबार के लिए वैश्विक निवेशकों जैसे केकेआर, जनरल अटलांटिक और अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से 25 अरब डॉलर की रकम जुटाई थी। उस समय इन कंपनियों का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर आंका गया था।
जियो देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। इसके पास करीब 48 करोड़ ग्राहक हैं। अगर रिलायंस जियो भारत में अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा लॉन्च करती है तो वह एलन मस्क के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। जियो को गूगल और मेटा का भी समर्थन प्राप्त है। इसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए एनवीडिया के साथ साझेदारी की है।
रिलायंस की वर्तमान सोच जियो के साथ एक ही वर्ष में खुदरा को भी सूचीबद्ध नहीं करने की है। वह एक ही समय में दो बड़े आईपीओ के साथ बाजार में नहीं उतरना चाहती है। रिलायंस रिटेल में फैशन, किराना और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर शामिल हैं। इसने अमेजन को टक्कर देने के लिए हाल में ई-कॉमर्स में कदम रखा है।