इस कंपनी का कल खुलेगा आईपीओ, निलेकणि कमाएंगे 370 फीसदी फायदा
मुंबई- ऑटो पार्ट्स बनाने वाली पुणे की कंपनी Divgi Torqtransfer का आईपीओ (IPO) बुधवार को खुल रहा है। इससे इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी की चांदी होने वाली है। इसके जरिए उनका ट्रस्ट कंपनी के 14.4 लाख शेयर बेच रहा है।
412 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ के ड्राफ्ट हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक निलेकणी ने 125.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण किया था। यानी उन्होंने कुल 18 करोड़ रुपये में यह खरीदारी की थी। अब मान लीजिए कि आईपीओ निवेशकों को 590 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर शेयर अलॉट होते हैं तो निलेकणी के ट्रस्ट को 66.98 करोड़ रुपये का लाभ होगा। यानी उन्हें अपने निवेश पर 370 फीसदी रिटर्न मिलेगा।
Divgi में निलेकणी के ट्रस्ट के पास 23.94 लाख शेयर यानी 8.7 फीसदी इक्विटी है। इनमें से 11.97 लाख शेयर पिछले एक साल में खरीदे गए हैं। इस आईपीओ के जरिए कुछ और शेयरहोल्डर्स भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। इनमें ओमान इंडिया जॉइंट इनवेस्टमेंट फंड टू, प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स शामिल हैं। इस आईपीओ के जरिए 180 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जा रहे हैं जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 39.34 लाख इक्विटी शेयर बेचे जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि आईपीओ के जरिए आने वाली रकम का इस्तेमाल इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए किया जाएगा।
यह आईपीओ तीन मार्च को बंद होगा। 14 मार्च को इसके बीएसई और एनएसई में लिस्ट होने की संभावना है। निवेशक मिनिमम 25 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। सितंबर, 2022 तिमाही में Divgi का नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रुपये रहा था जबकि कंपनी की कुल इनकम 137 करोड़ रुपये रहा। फिस्कल ईयर 2022 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 46 करोड़ रुपये रहा जबकि कुल आय 242 करोड़ रुपये रही।