बंसल वायर का आईपीओ तीन जुलाई से, 243 से 256 रुपये के भाव पर शेयर
मुंबई- स्टेनलेस स्टील के वायर (Stainless Steel Wire) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी और स्टील के वायर बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ तीन जुलाई को खुल रहा है। इसमें निवेशक अगले पांच जुलाई तक निवेश कर सकेंगे। इस आईपीओ के तहत पांच रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड ₹243 से ₹256 तय किया गया है।
बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयरों का फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 48.60 गुना और कैप प्राइस 51.20 गुना है। इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 58 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 58 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% शेयर आरक्षित किए हैं। इसमें गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% शेयर रिजर्व हैं।
बंसल वायर इंडस्ट्रीज स्टेनलेस स्टील और स्टील के वायर बनाने वाली कंपनी है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज और इसकी सहायक कंपनी, बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा 3,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU) की पेशकश की जाती है। इसमें करीब 2000 SKU खुद बंसल वायर ऑफ़र करती है और उनकी सहायक कंपनी 1,500 SKU ऑफ़र करती है। कंपनी मुख्यतया हाई कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (लो कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर बनाती है।

