4 अगस्त को खुलेगा कॉनकार्ड बायोटेक का आईपीओ, झुनझुनवाला का है निवेश 

मुंबई- 4 अगस्त को बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने जा रहा है। अगले सप्ताह एसबीएफसी फाइनेंस के बाद यह दूसरा आईपीओ होगा। कॉनकॉर्ड बायोटेक का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल यानी ओएफएस होगा।  

पिछले सप्ताह भी कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। निवेशकों को कुछ आईपीओ में बंपर मुनाफा भी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओएफएस के तहत 2.09 करोड़ इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। इन शेयरों को हीलिक्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स की ओर से बेचा जाएगा। इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर हीलिक्स निकल जाएगी। 

कंपनी 3 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए एक अलग से सेशन आयोजित करेगी। इसमें वह इस फर्म में निवेश कर सकेंगे। कंपनी आईपीओ में 10 हजार शेयरों को कर्मचारियों के लिए आरक्षित कर रही है। बता दें कि फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक का मुख्यालय अहमदाबाद में है। इस कंपनी में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज ने भी निवेश किया हुआ है। आईपीओ के लिए बोली 8 अगस्त तक लगाई जा सकेगी। 

कंपनी आईपीओ के जरिए एक बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ के जरिए बाजार से 1500 से लेकर 1600 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। कॉनकॉर्ड बायोटेक के पास अगस्त 2022 में ही डॉफ्ट पेपर दाखिल किया था। इसके बाद कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी से हरी झंडी मिल गई थी। राकेश झुनझुनवाला की रेयर की कंपनी में 24 फीसदी हिस्सेदारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *