ड्रोन डेस्टिनेशन के आईपीओ में लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त फायदा
मुंबई- ड्रोन डेस्टिनेशन के शेयरों ने कल दलाल स्ट्रीट में दमदार एंट्री मारी। दिग्गज ड्रोन कंपनी के IPO को लेकर रिटेल इनवेस्टर्स काफी उत्साहित थे और उन्होंने जमकर पैसा लगाया था। जिसकी वजह से इसके इश्यू को भी खूब सब्सक्राइब किया गया। SME कंपनी के IPO को निवेशकों की तरफ से मजबूत प्रतिक्रिया मिली और पहले ही दिन ड्रोन आईपीओ को 3.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिले थे।
कंपनी के इश्यू को कुल मिलाकर 191.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्वालीफाइड इन्स्टीट्यूशनल बिडर्स-QIB) के लिए कोटा 50.46 गुना था, जबकि गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिए अलोकेशन 243.85 गुना बुक किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए ड्रोन डेस्टिनेशन का IPO 7-13 जुलाई के बीच 250.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 44.2 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 5,500 करोड़ रुपये की बोलियां आईं थी।
कल जब ड्रोन के शेयरों की लिस्टिंग हुई और इसके शेयर ट्रेड करना शुरू किए तो NSE MSE पर इसके शेयरों की 107.45 रुपये पर एंट्री हुई जबकि इसकी इश्यू प्राइस 65 रुपये था। इस हिसाब से निवेशकों को 65 फीसदी से अधिक का फायदा मिला। बाद में शेयरों में गिरावट के चलते लोअर सर्किट लग गई जिसकी वजह से इस समय वे निवेशक, जो 65 रुपये में एक शेयर खरीदे थे, वे 57.08 फीसदी मुनाफे में हैं।