यस बैंक का मैनेजर साइबर ठगी के लिए लीक कर रहा था डिटेल, गिरफ्तार
मुंबई- पुलिस ने क्रिप्टो मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी के मामले में निजी बैंक का एक और कर्मचारी गिरफ्तार किया है। आरोपी यूसुफ मोहम्मद चांद शेख मुंबई स्थित यस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया । अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी द्वारा 5 बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर, प्रियांशु दीवान ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के माध्यम से क्रिप्टो मार्केट में निवेश कराकर 45 लाख रुपये की ठगी करने के संबंध में शिकायत आई थी। इस मामले में साइबर थाना पूर्व में अभियोग अंकित किया गया था। पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि ठगी के लिए प्रयोग बैंक खाता फर्जी तरीके से खोला गया है।
फिर जांच में यस बैंक के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया। जिसके बाद फर्जी खाता खोलने वाला बैंककर्मी गिरफ्त में आ गया। आरोपी की पहचान यूसुफ मोहम्मद चांद शेख निवासी भक्ति योग सोसाइटी संघर्ष नगर, अंधेरी, मुंबई के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी यस बैंक, मुंबई में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
आरोपी ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। जिसमे साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करके 19 लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे। आरोपी अभी तक 5 बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध करा चुका है। उपरोक्त अभियोग में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले में आगे की जांच के साथ नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।