बायजू ने एनसीआर-बंगलूरू में बंद किया ऑफिस, केवल 780 कर्मचारियों की पीएफ जमा 

नई दिल्ली। एडटेक कंपनी बायजू की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इसने बंगलूरू और गुरुग्राम में कुछ कार्यालयों को बंद कर दिया है। नोएडा कार्यालय को बंद करने की प्रक्रिया चालू है। सैकड़ों कर्मचारियों को निकालने के बाद कंपनी अब कार्यालय को बंद कर रही है। 

एक कर्मचारी ने बताया, कंपनी ने गुरुग्राम सेक्टर 44 के कार्यालय को इस महीने बंद कर दिया है। यहां पर बायजू और इसकी दूसरी कंपनी आकाश का कार्यालय था। यहां पर जो कर्मचारी बचे हैं उनको बंगलूरू या कंपनी के ट्यूशन सेंटर (बीटीसी) में जाने को कहा गया है। बीटीसी के 302 केंद्र 143 इलाकों में हैं। यहां के आस-पास के लोगों ने कहा, बायजू के इस कार्यालय में कोई काम नहीं करने आता है। कुछ लोग आते हैं। उनको एक अगस्त तक कार्यालय खाली करने के लिए कहा गया है। 

एक अन्य कर्मचारी ने कहा, बंगलूरू में भी कंपनी जगह बेच रही है। कल्याणी टेक पार्क में कार्यालय बंद किया जा रहा है। प्रेस्टीज टेक पार्क परिसर में कार्यालय की नौ मंजिलों में से दो को खाली किया जा रहा है। बंगलूरू में बायजू के 3 कार्यालय हैं। पूरे देश में इसके पास कार्यालय की 30 लाख वर्ग फुट जगह है। 

नोएडा के सेक्टर 125 में कंपनी का कार्यालय है। इसे 2017 में खरीदा था। एक कर्मचारी ने कहा, इस माह के अंत तक इसे बंद कर दिया जाएगा। यहां के कर्मचारी सेक्टर 3 के कार्यालय में जाएंगे। कंपनी ने पहले इन लोगों को बंगलूरू जाने को कहा था। 

बायजू के निवेशक प्रोसस एनवी ने कहा कि कंपनी ने रिपोर्टिंग और गवर्नेंस का निर्माण को पूरी तरह विकसित नहीं किया है। प्रोसस ने कहा, उसके पूर्व निदेशक के बार-बार प्रयासों के बावजूद उसने सलाह की उपेक्षा की। प्रोसस ने इस साल बायजू का मूल्यांकन 22 अरब डॉलर से घटाकर 5.1 अरब डॉलर कर दिया है। उसने कहा कि उसके निदेशक ने पिछले महीने बायजू के बोर्ड से हटने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि वह कंपनी और उसके हितधारकों के दीर्घकालिक हितों की रक्षा करने के अपने कर्तव्य को पूरा करने में असमर्थ थे। 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि बायजू ने जून के लिए केवल 738 कर्मचारियों के नाम पर 14.6 लाख रुपये का पीएफ भुगतान किया है। 27 जून को ईपीएफओ को भेजे गए मेल में बायजू ने कहा था कि कंपनी ने मई तक पीएफ भुगतान का निपटान कर दिया है।  

कंपनी जून पीएफ का भुगतान 15 जुलाई तक करने पर सहमत हुई थी। पिछले महीने पीएफ भुगतान में देरी पर किरकिरी होने के बाद बायजू ने 26 जून को 24,818 कर्मचारियों का पीएफ भुगतान जारी किया था। बायजू ने अप्रैल और मई का पीएफ जमा नहीं कराया। जबकि जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए कंपनी ने केवल 10,000-13,000 कर्मचारियों का पीएफ जमा कराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *