सभी बीमा कंपनियों की पॉलिसी एक प्लेटफॉर्म पर, जल्द लॉन्च होगा पोर्टल
मुंबई-भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 2047 तक सभी नागरिकों तक बीमा सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए IRDAI ने 19 मार्च को इंश्योरेंस ई-मार्केट प्लेस ‘बीमा सुगम’ (Bima Sugam Portal) को मंजूरी दे दी है। इरडा जल्द ही ‘बीमा सुगम’ पोर्टल को लॉन्च करेगा।
इस पोर्टल के लाइव होने के बाद एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा, जहां सभी बीमा कंपनियों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। यह प्लेटफॉर्म इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एक ई-मार्केटप्लेस की तरह काम करेगा। लोगों के लिए बीमा पॉलिसी खरीदना बेहद आसान हो जाएगा। इस पोर्टल पर सभी बीमा कंपनियों के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। ग्राहक सभी बीमा प्रोडक्ट्स की तुलना कर अपने लिए एक बेहतर पॉलिसी खरीद सकते हैं।
IRDAI ने एक बयान में कहा कि यह बीमा सेक्टर के सभी हितधारकों जैसे ग्राहक, बीमा कंपनी, मध्यस्थों और एजेंटों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्लेटफार्म की तरह काम करेगा। इससे पूरे बीमा सेक्टर में पारदर्शिता, दक्षता और सहयोग बढ़ेगा। पोर्टल पर सभी बीमा कंपनियों की वेबसाइट या एजेंट्स से संपर्क करने का ऑप्शन दिया जाएगा। पॉलिसीहोल्डर्स इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से क्लेम कर सकेंगे और अपने क्लेम की निगरानी भी कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात इसका कागज रहित क्लेम का निपटारा करने की प्रक्रिया है।
बीमा सुगम पोर्टल को एक कंपनी के रूप में बनाया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं फ्री में मिलेंगी। हालांकि प्लेटफॉर्म अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। IRDAI के अध्यक्ष देबाशीष पांडा का मानना है कि बीमा सुगम ‘बीमा सेक्टर’ में वैसा ही बदलाव लेकर आएगा जैसा कि यूपीआई (UPI) ने देश में डिजिटल पेमेंट के लिए लाया है।