जोमैटो को गुजरात से ब्याज सहित 8.57 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस
मुंबई- खाना डिलिवरी करने वाले एप जोमैटो को 8.57 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। यह नोटिस गुजरात के जीएसटी उपायुक्त से मिला है। वित्त वर्ष 2018-19 से जुड़े टैक्स के मामले में इसे जारी किया गया है। कंपनी ने कहा, इस जीएसटी ऑर्डर में कंपनी से 4 करोड़ से ज्यादा का भुगतान करने को कहा गया है।
चार करोड़ पर ब्याज और जुर्माना मिलाकर 8.57 करोड़ का भुगतान करने को कहा गया है। जोमैटो ने कहा, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी ओर से स्पष्टीकरण दिया था। लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि आदेश पारित करते समय अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से विचार नहीं किया गया था।
ज़ोमैटो ने कहा, वह उचित अधिकारियों के समक्ष इस आदेश को चुनौती देगी। इससे पहले 29 अक्तूबर 2019 से 31 मार्च 2022 की अवधि के दौरान ग्राहकों से डिलीवरी शुल्क संग्रह पर ब्याज और जुर्माने के अलावा, दिसंबर 2023 में डिलीवरी शुल्क पर 402 करोड़ का कारण बताओ नोटिस भी मिला था।