आईडीबीआई बैंक के शेयरों में भारी उछाल, पांच लोग बैंक खरीदने की दौड़ में
मुंबई- भारत सरकार के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला है। गुरुवार को आईडीबीआई बैंक के शेयर करीब 12 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिली है।
बैंक के शेयर कल बढ़त के साथ 52.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। सुबह आईडीबीआई बैंक के शेयर 46.90 रुपये के स्तर पर खुले थे। इसके बाद से बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। दोपहर करीब 12 बजे के बाद आईडीबीआई बैंक के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला। निवेशकों को बैंक के शेयरों में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने आईडीबीआई बैंक की बहुसंख्यक हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले संभावित खरीदारों की बोलियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। इसी खबर के सामने आने के बाद आईडीबीआई बैंक के शेयरों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है। बाजार बंद होने के दौरान आईडीबीआई बैंक के शेयर 12.10 फीसदी के उछाल के साथ 52.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट ने आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 30.24 फीसदी और सरकार की 30.48 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए अक्टूबबर में बोलियां मंगाई थीं। बता दें कि सरकार और एलआईसी के पास आईडीबीआई बैंक में 94.71 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।