चीज के नाम पर ठग रहा है मैकडोनाल्ड, महाराष्ट्र सरकार ने की कार्रवाई
मुंबई- महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एसोसिएशन (FDA) ने बर्गर चेन रेस्टोरेंट मैकडोनाल्ड्स पर बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित मैकडोनेंल्ड के आउटलेट पर ये एक्शन लिया है। FDA के निरीक्षण में पता चला कि प्रोडक्ट्स में जिस चीज को लिखा है वो इंग्रीडिएंट इस प्रोडक्ट में नही है। दरअसल हाल ही में यह पता चला कि मैकडॉनल्ड्स के उत्पाद वास्तविक ‘चीज’ के बजाय ‘चीज’ जैसी सामग्री का उपयोग कर रहे हैं।
चीज’ के नाम पर ग्राहकों से ठगी का यह मामला अहमदनगर के ‘मैकडॉनल्ड’ रेस्टोरेंट में सामने आया। यहां के रेस्तरां में उपलब्ध विभिन्न ‘मैकडॉनल्ड’ व्यंजनों में चीज जैसे पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद खाद्य और सुरक्षा आयुक्त ने मैकडॉनल्ड्स को अपने सभी उत्पादों के नाम से ‘चीज’ शब्द हटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा नियमों का पालन नहीं करने के लिए मैकडॉनल्ड्स को दोषी ठहराया है।
अहमदनगर में खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी राजेश बड़े और डॉ. बी. डी. मोरे ने ‘मैकडॉनल्ड्स’ को कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इससे पहले खाद्य एवं सुरक्षा आयुक्त द्वारा नियुक्त गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारियों ने इस मामले में ‘मैकडॉनल्ड्स’ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद भी रेस्टोरेंट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
खाने की बिक्री बंद होने के डर से ‘मैकडॉनल्ड’ रेस्टोरेंट का प्रबंधन करने वाली कंपनी हार्डकैसल रेस्टोरेंट ने अधिकारियों को पत्र देकर कहा है कि उसने सामग्रियों के नाम बदल दिए हैं और नामों से ‘चीज’ शब्द हटा दिया है।