रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मिल सकता है 24 पर्सेंट का फायदा, ये है भाव
मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार तिमाही नतीजे पिछले हफ्ते 19 जनवरी 2024 को घोषित हुए थे। जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने (Elara Securities) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एलारा सिक्योरिटीज ने मौजूदा लेवल से करीब 24 फीसदी के उछाल के साथ निवेशकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
एलारा सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के मौजूदा लेवल से 24 फीसदी ऊपर 3354 रुपये तक जाने का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले 3194 रुपये का टारगेट दिया था जिसे अब बढ़ाकर 3354 रुपये कर दिया है। 20 जनवरी 2024 को पिछले कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक नतीजे घोषित होने के बाद 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 2713 रुपये पर फ्लैट क्लोज हुआ था।
एलारा सिक्योरिटीज से पहले विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने भी निवेशकों को रिलायंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस का स्टॉक 21 फीसदी के उछाल के साथ 3125 रुपये तक जा सकता है।
2023-24 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का ग्रॉस रेवेन्यू 248,160 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 240,532 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,641 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल की तीसरी तिमाही में 17,706 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 44,678 करोड़ रुपये रहा है बीते साल समान तिमाही में 38,286 करोड़ रुपये रहा था।
रिलायंस रिटेल का तीसरी तिमाही में ग्रॉस रेवेन्यू 83,063 करोड़ रुपये रहा जो बीते साल की इसी तिमाही में 67,623 करोड़ रुपये था. कंपनी को 3165 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड का रेवेन्यू 32,510 करोड़ रुपये रहा है और मुनाफा 5445 करोड़ रुपये रहा जो बीते साल में 4881 करोड़ रुपये रहा था।