राखी सावंत ने कहा, शाहरूख खान अपना स्पर्म हमें दें, मैं भी अबराम पैदा करूंगी
मुंबई- शाहरुख खान जैसी शख्सियत से राखी सावंत की इस डिमांड को सुनने के बाद लोग हक्के-बक्के हैं। राखी सावंत ने एक पॉडकास्ट पर कहा कि वो चाहती हैं कि शाहरुख उन्हें अपना स्पर्म डोनेट करें। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपना बच्चा कर सकती हूं। चाहे वो कोई बॉलीवुड स्टार हो या हॉलीवुड स्टार, वो अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं अपना बच्चा कर सकती हूं।
उनसे सवाल किया गया कि कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार का नाम जिन्हें आपको पापा बनाना हो? उसपर राखी ने शाहरुख का नाम लिया। राखी का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पार छाया है। वह कहती नजर आ रही हैं, ‘शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं सरोगेट कर सकती हूं।’ वह ये भी कहती हैं कि उनके बच्चे कितने क्यूट हैं। अपने कॉन्ट्रोवर्शल बयान को लेकर चर्चा में रहने वालीं राखी का ये बयान सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है और लोग जिस तरह के कॉमेंट कर रहे हैं वो काफी फनी हैं।
एक यूजर ने कहा, ‘इस जन्म में आपने इतना बकवास कर दिया है कि शाहरुख के वॉचमैन भी न दें। कुछ ने तो इस बयान को हैरेसमेंट बता दिया। कुछ ने कहा- आपको दीपक कलाल देगा। बताया जाता है कि राखी सावंत ने पहले रितेश से शादी की थी औऱ फिर आदिल खान से रिश्ते को लेकर खबरों में रहीं। बाद में आदिल पर धोखाधड़ी, पैसे लेने और उन्हें हैरेस करने का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा। वहीं आदिल ने राखी पर उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाने की बात कही और उन्होंने भी उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया।