प्रमुख देशों के शेयर बाजारों में विदेशी निवेश पाने में भारत तीसरे स्थान पर 

मुंबई- दुनिया के प्रमुख देशों के शेयर बाजारों में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विदेशी निवेश के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। अप्रैल से जून के बीच हमारे शेयर बाजार में एक लाख करोड़ से ज्यादा (1,220 करोड़ डॉलर) की रकम आई है। जबकि 6,607 करोड़ डॉलर के साथ जापान पहले और 4,818 करोड़ डॉलर के साथ चीन (31 मार्च तक) दूसरे स्थान पर है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अमेरिका से सबसे अधिक 1,531 करोड़ डॉलर (30 अप्रैल तक) की निकासी की है। थाईलैंड के बाजार से 146 करोड़ डॉलर और मलयेशिया के बाजार से 50 करोड़ डॉलर की निकासी की है। इंडोनेशिया के बाजारों में जहां 64 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है वहीं दक्षिण कोरिया के बाजार में 29 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है। 

आंकड़ों के मुताबिक, ताईवान में 327 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बाजार में पिछले कुछ माह से एफआईआई मजबूत निवेश कर रहे हैं। ऐसा इसलले क्योंकि यहां कि सरकार की स्थिर नीतियों, मजबूत मैक्रो आधार, स्थिर महंगाई दर और निरंतर विकास दर है। दूसरी ओर वैश्विक अइथ4व्यवस्थाओं में ऊंची महंगाई, कम विकास दर, मंदी का डर और केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका है। 

आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशक दूसरे देशों में इक्विटी के बजाय डेट में पैसे लगा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर अमेरिका में पहली तिमाही में 11,295 करोड़ डॉलर, दक्षिण कोरिया में 3,110 करोड़ डॉलर, जापान में 1,193 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। जबकि भारत में केवल 160 करोड़ डॉलर, इंडोनेशिया में 98 करोड़ डॉलर और मलयेशिया में 46 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। हाालंकि, चीन से 2,115 करोड़ डॉलर की डेट से निकासी की गई है। 

शेयर बाजारों के प्रदर्शन में भारतीय बाजार दूसरे स्थान पर है। जापान के बाजार ने इस साल मार्च से जून के बीच 18.4 फीसदी का रिटर्न दिया जबकि बीएसई सेंसेक्स ने 9.7 फीसदी का रिटर्न दिया है। अमेरिकी बाजार ने 3.4 फीसदी, दक्षिण कोरिया ने 3.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। इंडोनेशिया के बाजार ने 2.1 फीसदी और थाईलैंड के बाजार ने 6.6 फीसदी का घाटा दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *