टीना अंबानी ईडी में पेश, ऐसे शुरू हुई थी अनिल अंबानी के साथ लव स्टोरी
मुंबई- अनिल अंबानी फिर से मुश्किल में घिर चुके हैं। ईडी अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी से पूछताछ कर रही है। अनिल अंबानी के बाद मगलवार को ईडी ने टीना अंबानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने टीना अंबानी से विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन मामले में पूछताछ की है।
टीना गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। वो 21 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत तक चुकी थी। 1 भाई और नौ बहनों में सबसे छोटी टीना मुनीम की अनिल अंबानी से पहली मुलाकात एक शादी में हुई। उस वक्त टीना रिलायंस इंडस्ट्री या फिर अनिल अंबानी को नहीं जानती थी। जब अनिल अंबानी ने टीना को देखा पहली नजर में ही दिल हार बैठे। 1986 में दोनों की पहली मुलाकात हुई और फिर प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई।
अंबानी परिवार बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपन घर की बहू के तौर पर स्वीकार नहीं करना चाहता था। जब टीना के बारे में अनिल अंबानी ने परिवार को बताया, तो फैमिली इस रिश्ते से खुश नहीं हुई। परिवार के दवाब में अनिल अंबानी ने टीना से अपना रिश्ता तोड़ दिया। फैमिली प्रेशर के चलते अनिल ने टीना से दूर होने का फैसला लिया। टीना को अनिल के इस फैसले से गहरा धक्का लगा था।
उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं थी। साल 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूकंप आया था। उस वक्त टीना वहीं किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। अनिल को जैसे ही यह पता चला उन्होंने टीना को फोन किया और बस इतना पूछा कि क्या क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया। टीना को एक बार फिर से अनिल का ये बर्ताव अच्छा नहीं लगा। उन्होंने अनिल को फोन करके इसके बारे में पूछा और फिर से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
टीना अनिल से उम्र में दो साल बड़ी हैं। लेकिन दोनों ही परिवार ने इनके रिश्ते को लेकर आखिरकार हामी भर दी। साल 1991 में दोनों की शादी हुई। शादी के लिए मुंबई में फुटबॉल का मैदान बुक करवाया गया। दोनों के दो बेटे हैं। अनिल अंबानी से शादी के बाद टीना ने फिल्मों को अलविदा कह दिया।