तीन साल में इस शेयर ने निवेशकों को दिया 920 पर्सेंट का जोरदार फायदा 

मुंबई- APAR इंडस्ट्रीज के शेयर ने 3 साल में निवेशकों को 920% का रिटर्न दिया है। यह मिड-कैप मल्टीबैगर स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। APAR इंडस्ट्रीज 60 वर्षों के दौरान एक विविध अरब डॉलर वाली कंपनी के रूप में विकसित हुई है। कंपनी ने खुद को 140 से अधिक देशों में उपस्थिति के साथ कंडक्टर, केबल, विशेष तेल, पॉलिमर के एक प्रतिष्ठित निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित किया है। 

एपीएआर इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपने उत्कृष्ट वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा की थी। इसमें कंपनी की बिक्री एक साल पहले की चौथी तिमाही की तुलना में 36% बढ़कर 4,089 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA 2022 की चौथी तिमाही की तुलना में 146% बढ़कर 445 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध लाभ 243 करोड़ रुपये रहा है।  

इसके अलावा, कंपनी पिछले 3 वर्षों में अपनी बिक्री 25% (CAGR) और उसी अवधि में शुद्ध लाभ 68% (CAGR) बढ़ाने में सक्षम रही है। कंपनी ने पिछले वर्ष में 248% का बंपर रिटर्न दिया है। इसने पिछले 3 वर्षों में 923% का शानदार रिटर्न दिया है। सोमवार को भी कंपनी के शेयरों में 5% की बढ़ोतरी हुई है। यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3340 रुपये पर कारोबार कर रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *