सोने में फिर सस्ते भाव पर निवेश का मौका, 19 से 23 जून तक है अवसर 

मुंबई- सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आने वाले साल 2023-24 में लोगों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने के दो नए मौके देने जा रहे हैं। निवेश करने का पहला मौका 19 जून से 23 जून तक और दूसरा मौका 11 सितंबर से 15 सितंबर के बीच होगा। इसका मतलब है कि लोग सोने में निवेश करने के लिए इन खास अवधियों के दौरान इन विशेष बांडों को खरीद सकते हैं। 

गोल्ड बॉन्ड को विभिन्न प्रकार के लोगों या संगठनों जैसे ट्रस्ट, एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार), धर्मार्थ संस्थान, विश्वविद्यालय, या भारत में रहने वाले व्यक्ति द्वारा खरीदा जा सकता है। वे अपने लिए, बच्चे की ओर से या अन्य लोगों के साथ मिलकर बांड खरीद सकते हैं। 

अगर कोई गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहता है, तो उन्हें रिसीविंग ऑफिस जाना होगा और एक फॉर्म (जिसे फॉर्म ‘ए’ कहा जाता है) या इसी तरह का कोई फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में उन्हें यह बताना होता है कि वे कितने ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं, उनका पूरा नाम और पता। उन्हें फॉर्म के निर्देशों में मांगे गए कुछ दस्तावेज़ और जानकारी भी देनी होती है। उन्हें आवेदन के साथ अपना पैन भी देना होगा। 

गोल्ड बॉन्ड कुछ बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड द्वारा बेचे जाएंगे। 

अगर कोई गोल्ड बॉन्ड खरीदता है, तो उन्हें निवेश किए गए पैसे पर ब्याज मिलेगा। ब्याज दर प्रति वर्ष 2.50 प्रतिशत तय की गई है। उन्हें साल में दो बार ब्याज का भुगतान किया जाएगा। बांड के परिपक्व होने या समाप्त होने पर उनके द्वारा निवेश की गई मूल राशि के साथ ब्याज का अंतिम भुगतान दिया जाएगा। 

1961 के आयकर अधिनियम के अनुसार गोल्ड बॉन्ड से आप जो ब्याज कमाते हैं, उस पर टैक्स लगाया जाता है। हालांकि, यदि आप बॉन्ड को बेचते हैं और लाभ कमाते हैं, तो आपको उस पर पूंजीगत लाभ टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसका मतलब यह है कि बॉन्ड बेचते समय आप जो भी अतिरिक्त पैसा कमाते हैं, उस पर टैक्स नहीं लगता है। 

यदि आप बांड को लंबे समय तक रखते हैं और फिर उसे बेचते हैं, तो आपको महंगाई के आधार पर टैक्स को समायोजित करने के लिए कुछ लाभ भी मिल सकते हैं, जिससे टैक्स राशि को कम करने में मदद मिल सकती है। गोल्ड बॉन्ड जो स्टॉक सर्टिफिकेट के रूप में जारी किए जाते हैं, उन्हें एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। यह ट्रांसफर एक विशेष दस्तावेज जिसे “इंस्ट्रूमेंट ऑफ ट्रांसफर” कहा जाता है, को फॉर्म “F” नामक एक विशिष्ट प्रारूप में भरकर किया जाता है। 

यह ऐसा ही है जैसे जब आप किसी और को बांड देना चाहते हैं, तो आपको एक कागज भरना होता है जो कहता है कि आप इसे उन्हें ट्रांसफर कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि ट्रांसफर रिकॉर्ड किया गया है और कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *