आईकियो की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन 37 पर्सेंट का फायदा मिला
मुंबई- आइकियो लाइटिंग के आईपीओ का शुक्रवार को बाजार में लिस्ट हो गया है। कंपनी के शेयरों ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है। इसके स्टॉक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 37 फीसदी के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के मार्केट में आते ही अपने निवेशकों की मोटी कमाई करवा दी।
बीएसई में इसका इश्यू प्राइस 37 फीसदी ऊपर 391 रुपये पर लिस्ट हुआ । वहीं, एनएसई पर यह 37.71 फीसदी की उछाल के साथ 392.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग से एक दिन पहले, IKIO लाइटिंग ग्रे मार्केट में 95-100 रुपये का प्रीमियम कमा रही थी, जिससे निवेशकों को 33-35 फीसदी की तेजी का संकेत मिला।
हालांकि, इसका आईपीओ उच्च मूल्य पर सूचीबद्ध किया गया था, जिससे निवेशकों को अंदाजा लगा कि IKIO लाइटिंग का आईपीओ धमाकेदार डेब्यू कर सकता है। वहीं, एक समय तो इसका जीएमपी 120-125 रुपये तक पहुंच गया था। IKIO लाइटिंग ने अपने IPO के जरिए लगभग 607 करोड़ रुपये जुटाए। बता दें कि इसका आईपीओ 6-8 जून के बीच बोली लगाने के लिए खुला था। 52 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज वाले इस इश्यू के लिए कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर था। इसका मतलब हुआ कि एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,820 रुपये लगाने पड़े।
कंपनी के IPO को 66.30 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। सबसे ज्यादा 163.68 गुणा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को मिला था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की श्रेणी को 63.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और खुदरा निवेशकों के के हिस्से को 13.86 गुणा सब्सक्राइब किया गया था।
नोएडा स्थित आइकियो लाइटिंग लाइट-एमिटिंग डायोड (LED) लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाती है। कंपनी मुख्य रूप से एक ऑरिजिनल डिजाइन मैन्यूफैक्चरर है। कंपनी की एलईडी लाइटिंग प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करती है।