स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी पर अब मिल रहा है 9 पर्सेंट तक का भारी ब्याज
मुंबई- फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है और यह एक पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। बैंक, पोस्ट ऑफिस, NBFC’S, हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज, को-ऑपरेटिव बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और कॉर्पोरेट डिपॉजिट FD ऑफर करते है।
NBFC और स्मॉल फाइनेंस बैंक अन्य बड़े बैंको की तुलना में FD पर ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं। ऐसे में यहां हम स्मॉल फाइनेंस FD के बारे में बता रहे हैं। ये कितनी सेफ हैं, इसमें निवेश करना कितना सही है और इसपर कितना ब्याज मिलता है इसकी भी जानकारी देंगे।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है जबकि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.60 पर्सेंट का फायदा दे रहा है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.51 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है तो जना और ईएसएएफ बैंक भी 8.50 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहे हैं।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सालाना 8 पर्सेंट ब्याज दे रहा है जबकि शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.10 पर्सेंट और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.25 पर्सेंट और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 8.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
स्मॉल फाइनेंस बैंक उन लोगों को लोन देते हैं, जिन्हें आम तौर पर बड़े बैंक लोन देने से मना कर देते हैं। ये ऐसे लोग होते हैं, जिनके लोन रिपेमेंट की कैपेसिटी कम होती है। इसलिए लोन डिफॉल्ट का खतरा होता है, लेकिन लोन का टिकट साइज कम होने से यह रिस्क कुछ कम हो जाता है। इसी कारण इनका लोन इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है और वो FD पर ज्यादा ब्याज दे पाते हैं।
इसके अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंकों के पास उतना ज्यादा खाते नहीं होते हैं जितना अधिकांश बड़े कॉमर्शियल बैंकों के पास होता है। इसलिए, वे संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने और उनकी जमा राशि बढ़ाने के लिए आकर्षक जमा दरों की पेशकश करते हैं। जैसे-जैसे वे मजबूत होंगे और उनकी फंड की लागत कम होगी, ब्याज दरें भी कम हो सकती हैं।