अब इस बैंक में बचत खाता के लिए कोई भी नाम का कर सकते हैं चुनाव 

मुंबई- चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एक ऐसी योजना शुरू की है जो ग्राहकों को बचत खाता संख्या के रूप में कोई भी नाम चुनने की सुविधा देती है। IOB ने कहा कि यह बैंकिंग इंडस्ट्री में अपने तरह की पहली स्कीम है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने ‘मेरा खाता मेरा नाम’ नाम की एक नई योजना शुरू की है। यह योजना ग्राहकों को अपने सभी बैंकिंग लेनदेन के लिए अपनी खाता संख्या के रूप में कोई भी नाम चुनने की अनुमति देती है।  

बैंक के CEO ने इस योजना को चेन्नई में अपने केंद्रीय कार्यालय से वर्चुअल तौर पर लॉन्च किया। यह योजना पूरे भारत में IOB के सभी 49 क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी। सरल शब्दों में कहें, तो IOB के ग्राहक अब अपनी सभी बैंकिंग जरूरतों के लिए अपनी पसंद के नाम का उपयोग अपनी खाता संख्या के रूप में कर सकते हैं। 

स्कीम के अनुसार, खाते का नाम सात अक्षरों, या सात संख्याओं, या सात अल्फ़ान्यूमेरिक का कॉम्बिनेशन हो सकता है जैसे AJIT007, PRADHAN, या 2424707 आदि। ग्राहकों को अपने 15 अंकों का अकाउंट नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। शुरू में, यह योजना IOB SB HNI और IOB SB सैलरी अकाउंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है। 

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने विभिन्न ग्रुप के लोगों की जरूरतों के हिसाब से बेहतर तरीके से अपनी सभी बचत खाता योजनाओं में बदलाव किए हैं। इसमें वे लोग शामिल हैं जो वेतन प्राप्त करते हैं, बहुत अधिक संपत्ति वाले (HNI), छात्र, पेंशनर और सीनियर सिटिजन। बैंक ने फरवरी 2023 में अपनी 87वीं वर्षगांठ पर ये बदलाव किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *