वित्त मंत्री की बेटी की हुई शादी, पीएम मोदी के साथ काम करते हैं दूल्हे राजा
मुंबई- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी बहुत ही सिंपल तरीके से बेंगलुरु में हुई है। शादी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे परकला वांगमयी अपने पति को वरमाला पहनती नजर आ रही हैं। जब से उनकी शादी हुई है लोगों के बीच चर्चा है कि उनके पति कौन हैं? किससे वित्त मंत्री की बेटी ने शादी की है.
वित्त मंत्री की बेटी की शादी गुजरात के प्रतीक दोशी से हुई है। उनके दामाद पर प्रधानमंत्री को भी आंख मूंदकर भरोसा है। प्रतीक PMO ऑफिस में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर हैं। उन्होंने सिंगापुर से ग्रेजुएशन किया है। PMO ऑफिस में काम करने से पहले प्रतीक मोदी के गुजरात चीफ मिनिस्टर के कार्यकाल के दौरान CM दफ्तर में उनके लिए काम करते थे। वहां उन्होंने रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम किया हैं।
फिलहाल प्रतीक दिल्ली के PMO ऑफिस में रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में काम कर रहे हैं। यही नहीं वो PM के ‘आंख और कान’ माने जाते हैं। यानि प्रतीक PM के महत्वपूर्ण लोगों की 360 डिग्री पर निगरानी करते हैं। वहीं, लोगों के सिलेक्शन और हायरिंग पर भी वो प्रधानमंत्री को इनपुट और फीडबैक देते हैं।