16 साल की उम्र में इस लड़की ने खड़ी कर दी 100 करोड़ रुपये की कंपनी
मुंबई- 16 साल की प्रांजलि अवस्थी ने 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। 16 साल की उम्र में प्रांजलि अवस्थी 10 लोगों को नौकरी और 100 करोड़ की कंपनी चला रही हैं। प्रांजलि अवस्थी एआई स्टार्टअप, Delv.AI की फाउंडर हैं।
भारत की इस बेटी को देखकर अमेरिकी भी हैरान है। जिस उम्र में बच्चे आम तौर पर 11-12 की पढ़ाई कर रहे होते हैं। अपन करियर के बारे में सोच रहे होते हैं, उस उम्र में एआई स्टार्टअप,प्रांजलि कंपनी संभाल रही है। अपने स्टार्टअप के दम पर उसने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में धूम मचा दी। जहां लोगों को ये डर सता रहा है कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उनकी नौकरी के लिए खतरा है, प्रांजलि ने उसी एआई का ताकत बनाकर अपनी 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है।
उन्होंने आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस को लेकर Delv.AI नाम की कंपनी खड़ी की। अमेरिका में आयोजित मियामी टेक वीक प्रोग्राम में शामिल प्रांजलि ने इस बारे में खुलकर बात की। प्रांजलि ने जनवरी 2022 में इस कंपनी की शुरुआत की। प्रांजलि ने न केवल कंपनी खड़ी की, बल्कि 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग भी हासिल की। उनकी कंपनी आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस डेटा प्रोसेसिंग को आसान बनाती है। उनकी कंपनी डेटा को आसानी से प्रोसेस कर आसान बना देती है। आने वाला टाइम एआई का है, इसलिए उनकी कंपनी का भविष्य भी काफी अच्छा है।
प्रांजलि को बचपन से ही कंप्यूटर से लगाव था। पापा इंजीनियर है, जिसकी वजह से उन्हें कंप्यूटर सीखने में काफी मदद मिली थी। जब वो 7 साल की थी, तभी से उसके पापा उसे कंप्यूटर सिखा रहे थे। 11 साल की उम्र से उसने कोडिंग सीखना शुरू कर दिया। कंप्यूटर साइंस उसका फेवरेट सब्जेट था। उसकी रुचि तब और बढ़ गई जब प्रांजली की फैमिली अमेरिका शिफ्ट हो गई। जब प्रांजलि 11 साल की थी, पूरा परिवार फ्लोरिडा शिफ्ट हो गया। सिर्फ 13 साल की उम्र में प्रांजलि को फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप मिल गई।
प्रांजलि को लुसी गुओ और डेव फोंटेनोट की स्टार्टअप कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिला। मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए उन्हें Delv.AI का आइडिया आया। दरअसल इंटर्नशिप के दौरान वो डेटा पर काफी रिसर्च कर रही थी। उन्हें लगा कि एआई के जरिए इसे आसान बनाया जा सकता है। और इसी सोच के साथ उन्होंने Delv.AI का बीटा वर्जन तैयार कर एजुकेशन सेक्टर में भी Delv.AI काफी पॉपुलर होने लगा। कंपनी को 450,000 डॉलर की फंडिंग भी मिल गई। मौजूदा वक्त में कंपनी की वैल्यू 12 मिलियन डॉलर यानी करीब 100 करोड़ रुपये है।