किसानों से अब तक सरकार ने खरीदे 262 लाख टन गेहूं
मुंबई- सरकार ने किसानों से इस साल अब तक 262 लाख टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की है। इसके एवज में किसानों को 47,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सरकार ने चालू सीजन में 341.5 लाख टन खरीद का लक्ष्य रखा है।
मंत्रालय के मुताबिक, रबी सीजन की गेहूं खरीद आगे भी जारी रहेगी। 30 मई तक जो खरीद हुई है, वह पिछले साल की 188 लाख टन खरीद से 74 लाख टन ज्यादा है। इससे 21.27 लाख किसानों को फायदा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि 30 मई तक 385 लाख टन चावल की खरीद की गईहै। 110 लाख टन की खरीद और की जाएगी।
खरीद में सबसे अधिक योगदान पंजाब का रहा है। यहां से 121.27 लाख टन, मध्यप्रदेश से 70.98 लाख टन और हरियाणा से 63.17 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। पिछले साल सरकार ने 444 लाख टन से संशोधित लक्ष्य 195 लाख मीट्रिक टन रखा था, जबकि खरीद केवल 187.9 लाख टन की हुई थी। इसकी वजह अत्यधिक गर्मी के चलते फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा था। इस दौरान देश से जमकर निर्यात भी किया गया। इसके चलते सरकार ने 13 मई 2022 को गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिए थे।