कॉनकार्ड बायोटेक के आईपीओ ने लिस्टिंग पर दिया 21 पर्सेंट का मुनाफा

मुंबई- दवा निर्माता कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ कल शेयर बाजार पर लिस्ट हो गया है। कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 741 रुपये पर 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। शुरुआती कारोबार में, बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 21.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 900.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 23.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 916 रुपये पर कारोबार करता दिखा। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 900.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 23.73 फीसदीके उछाल के साथ 916.90 रुपये पर पहुंच गया। कॉनकॉर्ड बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 8 अगस्त को निर्गम के अंतिम दिन 24.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,550.59 करोड़ रुपये के IPO में 1,46,50,957 शेयरों की पेशकशपर 36,42,83,240 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। 

QIB सेगमेंट में 67.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 16.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक कैटेगरी में 3.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कॉनकार्ड बायोटेक के 1,550.59 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 705 से 741 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस IPO के जरिएकंपनी के मौजूदा शेयरधारक 20,925,652 शेयर बेचेंगे।  

इसके एंकर निवेशकों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण , एचएसबीसी म्यूचुअल फंड , पोलर कैपिटल फंड्स Funds, सिंगापुर सरकार, डब्ल्यूएफ एशियन रिकॉनिसेंस फंड और द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी के नाम शामिल हैं। भारत के निवेशक और शेयर व्यापारी राकेश झुनझुनवाला की कॉनकार्ड में 24.09 फीसदी कीहिस्सेदारी रही है। उन्होंने यह हिस्सेदारी झुनझुनवाला की एसेट मैनेजमेंट कंपनी RARE एंटरप्राइजेज के जरिए खरीदी थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *