इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश बन गया 11 करोड़ रुपये, जानिए भाव
मुंबई- इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को 11 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न मिला है। निवेशकों को उम्मीद है कि अभी आने वाले समय में इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।
निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह स्टॉक ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड है। कंपनी ने अभी हाल ही में निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं, यानी कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले दो बोनस शेयर जारी किए हैं। बोनस शेयर की वजह से ही निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है।
पिछले एक साल की बात करें तो यह स्मॉल-कैप केमिकल स्टॉक करीब ₹535 से बढ़कर 1281.50 प्रति शेयर हो गया है। इसके शेयरधारकों को 140 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। पिछले पांच वर्षों में, यह रासायनिक स्टॉक लगभग 22.55 से 1281.50 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है। इस समय में इसने 5,600 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड ने पिछले एक दशक में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब ₹3.25 के स्तर से बढ़कर 1281.50 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस समय में इस शेयर में 39,300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड का शेयर सोमवार यानी 27 फरवरी 2023 को 1,289 रुपये के स्तर पर खुला था। वहीं आज से 10 साल पहले इस शेयर का भाव 3.25 रुपये के करीब था। ऐसे में देखें तो अगर उस दौरान किसी ने इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आप उसे 11.80 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलता।