बीएसएनएल में विलय के लिए शेयर बाजारों से डिलिस्ट होगी एमटीएनएल
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लि (बीएसएनएल) में विलय के लिए सरकार महानगर टेलीफोन निगम लि (एमटीएनएल) को शेयर बाजारों से डिलिस्ट करा सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि हम इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। अगले साल तक इस विलय को पूरा कर लिया जाएगा। उससे पहले एमटीएनएल को डिलिस्ट कराना होगा।
एमटीएनएल केवल मुंबई और दिल्ली में सेवा दे रही है। अधिकारी ने बताया कि बीएसएनएल की 4जी सेवा लॉन्च के लिए तैयार है। एक कंपनी के जरिये पूरे देश में सेवा देने की तैयारी है। डिलिस्ट की प्रक्रिया लंबी है। इस संबंध में हम सेबी के साथ बात कर रहे हैं।
बीएसएनएल ने डेलॉय को इस प्रक्रिया के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। पिछले साल जुलाई में कैबिनेट ने दोनों कंपनियों के सुधार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी। 2019 में 69,000 करोड़ रुपये दिए गए थे। अक्तूबर, 2019 में सरकार ने सुधारित योजना को मंजूरी दी थी। इसमें कर्मचारियों को वीआरएस के साथ लागत भी घटाने पर जोर दिया गया था। एमटीएनएल पर 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।