एसबीआई म्यूचुअल फंड इंडसइंड बैंक में खरीदेगा 9.99 पर्सेंट हिस्सेदारी
मुंबई-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की म्यूचुअल फंड शाखा SBI म्यूचुअल फंड को इंडसइंड बैंक में 9.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बैंक ने यह मंजूरी 11 अक्टूबर को दी।
अधिग्रहण पूरा होने के बाद एसबीआई म्यूचुअल फंड के इंडसइंड बैंक के वोटिंग राइट्स में भी 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी। बता दें कि SBIMF एक जॉइंट वेंचर है, इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और फ्रांस के आमुंडी की हिस्सेदारी है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड को RBI ने एक साल की अवधि के भीतर यानी 10 अक्टूबर 2024 तक बैंक में शेयर होल्डिंग हासिल करने की सलाह दी है। RBI ने अपने बयान में एसबीआई म्यूचुअल फंड को यह तय करने के लिए भी कहा है कि बैंक में उसकी कुल हिस्सेदारी ‘भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग राइट्स के 9.99 प्रतिशत से अधिक न हो।’
गौरतलब है कि इसके पहले मई में एसबीआई म्यूचुअल फंड को एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिजर्व बैंक ने मंजूरी दी थी। बैंक ने SBIMF को यह भी सलाह दी थी कि वह इस अधिग्रहण को छह महीने के भीतर पूरा कर ले। इंडसइंड बैंक का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बैंक का नेट मुनाफा 21.24 अरब रुपये हो गया था, जो सालाना आधार पर 32.5 प्रतिशत ज्यादा था।