यह छोटी कंपनी देगी लाभांश, शेयरों में दिख रही है जबरदस्त तेजी  

मुंबई- पेट्रोलियम इंजीनियरिंग बिजनेस से जुड़ी एक मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले महीने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 0.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है। अब कंपनी अपने शेयरों को बांटने जा रही है। यह स्मॉलकैप मल्टीबैगर कंपनी कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक लिमिटेड है।  

कंपनी ने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कंपनी 2:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 590.45 रुपये पर पहुंच गए।  

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन के लिए 3 नवंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को अब 5 रुपये में स्प्लिट कर रही है। कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 710 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 22 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।  

कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक के शेयर पहले ही निवेशकों को 4623 पर्सेंट का रिटर्न दे चुके हैं। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 25 जून 2018 को बीएसई पर 12.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 590.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 1095 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक के शेयर 291 पर्सेंट बढ़े हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *